BJP विधायक अजय चंद्राकर के लिये कांग्रेस नेता ने भेजा करेला, खेक्सी, हरी मिर्च, मास्क और साबुन! तीज त्यौहारों के अपमान का आरोप
BJP विधायक अजय चंद्राकर के लिये कांग्रेस नेता ने भेजा करेला, खेक्सी, हरी मिर्च, मास्क और साबुन! तीज त्यौहारों के अपमान का आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने कहा कि जहां एक ओर समूचा विश्व और पूरा प्रदेश कोरोना महामारी के संक्रमण काल से गुजर रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई आपसी गुटबाजी के भयावह संक्रमण काल से गुजर रही है। 15 साल सत्ता सुख भोगने के बाद जब विपक्ष की भूमिका निभाने का समय आया तो भाजपा नेता धर्म संस्कृति और छत्तीसगढ़ी तीज त्यौहारों का अपमान करना शुरू कर दिये है।
ये भी पढ़ें: सावधान, आपके पास भी आ सकता है न्यूड वीडियो कॉल, ठगी का न हो जाए शिकार, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
उन्होने कहा कि पूर्ववर्ती रमन सरकार के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा छत्तीसगढ़ में मनाए जाने वाले तीजा त्यौहार के पहले दिन जब माता बहने और बहुएं व्रत रखने के पूर्व करू भात की रस्म करती हैं और दूसरे दिन चौबीस घंटा निर्जला उपवास रहती हैं, उस विधि-विधान पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्विटर में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तंज कसते हुए करू भात की शुभकामनाएं दी जो इस परंपरा का अपमान करने जैसा है।
ये भी पढ़ें: आयकर छापे को लेकर कांग्रेस नेता सलूजा का बयान, कहा- तख्तापलट में रा…
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए और सद्बबुद्धि प्रदान करने के लिए ताजा करेला, हरी मिर्च, खेक्सी सब्जी सहित मास्क और लिक्विड साबुन भी कोरोना महामारी से रक्षा करने के लिए भेजा गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हरी सब्जी और हरी मिर्च खाकर अजय चंद्राकर अब छत्तीसगढ़ संस्कृति और त्योहारों के विरोध में कोई बयान जारी नहीं करेंगे और ना ही तीज त्यौहारों का अपमान करेंगे।
ये भी पढ़ें: गौशाला में 24 से ज्यादा गायों की मौत, समिति ने प्रशासन पर लगाए ये आ…
वहीं पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि भाजपा का आचरण कदाचित छत्तीसगढ़ी परंपराओं का अपमान करने जैसा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जहां एक ओर प्रदेश आर्थिक उन्नति की ओर बढ़ रहा है और खेती की ओर अग्रसर हो रहा है वहीं दूसरी ओर पावन पर्व को अपमानित कर अजय चंद्राकर ने अपने मानसिक दिवालियापन का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
ये भी पढ़ें: IT रेड में अब तक 1 करोड़ कैश के साथ 200 करोड़ की पॉपर्टी मिली, 20 ठ…

Facebook



