कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह बोले- उपचुनाव में जीतेगी कांग्रेस, पीएम मोदी के सोशल अकाउंट पर आ रहे डिसलाइक, बीजेपी का ग्राफ नीचे गिरा

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह बोले- उपचुनाव में जीतेगी कांग्रेस, पीएम मोदी के सोशल अकाउंट पर आ रहे डिसलाइक, बीजेपी का ग्राफ नीचे गिरा

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 05:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

गुना। एक बार फिर चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। इस बार उन्होंने दावा किया है कि इस बार उपचुनाव के सर्वे में सामने आया है कि कांग्रेस की जीत होगी। वहीं बीजेपी का ग्राफ लगातार नीचे गिरता जा रहा है। मोदीजी के सोशल अकाउंट पर भी डिसलाइक आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। और इसलिए ही बीजेपी से आरएसएस के लोग दूर हो रहे हैं। बीजेपी और आरएसएस के बीच भारी मतभेद भी पनप रहा है।

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रदेश के किसानों को मिलेंगे 4688 करोड़ रु, सीएम बटन दबाकर खातों…

लक्ष्मण सिंह ने निशाना साधते हुए यह भी कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर और बीडी शर्मा आप सुन लीजिए। अपने लोगों को संभालिए यह आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं और इस बार गुना के जो मंत्री उपचुनाव लड़ने वाले हैं अच्छा होगा कि उनका टिकट बदल दीजिए। थोड़ी बहुत कुछ आशंका बन जाएगी, क्योंकि इन्होंने ग्रामीण विकास मंत्रालय में हर काम के रेट फिक्स कर रखें हैं। अलग अलग काम के अलग-अलग पैसे वसूले जा रहे हैं। कुछ ही समय बाद आचार संहिता लगने वाली है। चुनाव आयोग और कलेक्टर इसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जो अधिकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू करें। फोन कर करके धमकाते हैं इसे बंद किया जाए।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज 29 मरीजों की मौत, 1694 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, कु…

कुल मिलाकर 27 सीटों के उपचुनाव से पहले एक बार फिर बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बीजेपी पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, साथ ही बीजेपी की लोकप्रियता पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर डिसलाइक आना इसका मतलब आखिर क्या है। फ़िलहाल लक्ष्मण सिंह के शब्दों के बाण बीजेपी की उपलब्धियों को गिना रहे नेताओं को घायल कर रहे हैं। उनके इस बयान से एक बार फिर बीजेपी कांग्रेस के बीच सियासी बवाल मच गया है।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट, फ़सल ख़राब होने पर मुआवज़े के अभाव…