प्रदेश में आज 29 मरीजों की मौत, 1694 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या 73 हजार के पार | Today 29 patients die in the state, 1694 new corona patients confirmed, total number of infected crosses 73 thousand

प्रदेश में आज 29 मरीजों की मौत, 1694 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या 73 हजार के पार

प्रदेश में आज 29 मरीजों की मौत, 1694 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या 73 हजार के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : September 6, 2020/3:09 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज ​1694 नए संक्रमित मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73574 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 1238 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

Read More: पूरे परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय की गेट पर लेट गई दुष्कर्म पीड़िता, थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 55887 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं। वहीं प्रदेश में आज 29 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1572 हो गया है।

Read More: बैंक अधिकारी बनकर दो साल के भीतर 1 हजार लोगों को लगाया चूना, कहीं आप भी तो नहीं आए इनके झांसे में?

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 16115 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में पहले के मुकाबले अब तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

Read More: JNU छात्र शर्जील इमाम को कोर्ट ने भेजा एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में, जानिए पूरा मामला?

मीडिया बुलेटिन 6 सितंबर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/9vzbLsaarf

— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) September 6, 2020