Congress Protest: उज्जैन की बेटी को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरी कांग्रेस, बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप
congress protest aginst bjp
Congress Protest: भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुए 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला बढ़ता ही जा रहा है, जिसको लेकर प्रदेश समेत देश की राजनीति का पारा हाई है।
तो वहीं इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ माहौल बनाना शुरु कर दिया है। राहुल गांधी के ट्वीट के बाद आज शाम को कांग्रेस और एनएसयूआई ने दो अलग अलग जगहों पर कैंडल मार्च किया। बीजेपी सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस्तीफा मांगा है। ये दावा किया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़िता को मुआवज़ा नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन तेज़ होता रहेगा।
बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि महिलाओं के खिलाफ़ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ़ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में है। जिन्होंने ये गुनाह किए। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है। न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार – आज, मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है। मगर, प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है – चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं।
वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस दुष्कर्म की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा है कि घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया जा चुका है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Facebook



