छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली जीत, सीतापुर से जीते अमरजीत भगत

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली जीत, सीतापुर से जीते अमरजीत भगत

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली जीत, सीतापुर से जीते अमरजीत भगत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: December 11, 2018 9:21 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना के बीच पहला नतीजा आ गया है। सीतापुर से अमरजीत भगत ने कांग्रेस का खाता खोला। उन्होंने बीजेपी के गोपाल राम भगत को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।

विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम आने शुरू हो गया है। वहीं ताजा आंकड़ों की मानें तो भाजपा 15, कांग्रेस 66 और जेसीसीजे-बसपा 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। बता दें कि 1079 उम्मीदवार  चुनाव मैदान में थे, मतगणना के बाद इनके राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कांग्रेस, तेलंगाना में टीएसआर और मिजोरम में एमएनएफ बढ़त पर 

 ⁠

छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान हुए थे, 12 नवम्बर को पहला चरण में 18 सीटों पर, जबकि 20 नवम्बर को दूसरे चरण में 72 सीटों पर मतदान हुए थे और राज्य में 75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।


लेखक के बारे में