12 अगस्त को संविदा अभिशाप यात्रा निकालेंगे संविदा कर्मचारी, नियमितीकरण की मांग
12 अगस्त को संविदा अभिशाप यात्रा निकालेंगे संविदा कर्मचारी, नियमितीकरण की मांग
भोपाल। नियमितिकरण की मांग को लेकर 12 अगस्त यानी रविवार को संविदा कर्मचारी संघ संविदा अभिशाप यात्रा निकालेगी। यात्रा की शुरुआत विदिशा से होने जा रही है। कर्मचारियों ने 1 लाख 80 हजार संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली की मांग की है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि मांगों पर अगर सरकार ध्यान नहीं देती तो विधानसभा चुनाव से पहले पूरे राज्य में अभिशाप यात्रा निकालेगी।
पढ़ें- दिल्ली में दूसरी की छात्रा से दरिंदगी, स्कूल में इलेक्ट्रीशियन ने किया दुष्कर्म
राज्य में शिक्षाकर्मियों के मूल शिक्षा विभाग में संविलियन के बाद करीब तीन लाख शिक्षाकर्मियों का संविलियन का लाभ मिला और उसके बाद पंचायत सचिवों का नियमितीकरण किया गया।
पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुरी नजर से बचाने जतन, कार्यकर्ताओं ने पहनाई नींबू मिर्च की माला
दोनों के नियमितीकरण आदेश के बाद राज्य के दूसरे संविदा कर्मचारियों ने भी नियमितीकरण की मांग को लेकर मोर्चा खोल रखा है। राज्य सरकार के खिलाफ संविदा कर्मचारी प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं। कर्मचारी संघ की मानें तो मांग नहीं माने जाने पर आने वाले समय में आंदोलन और उग्र होगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



