पीएम-पूर्व सीएम के कार्यक्रम में लाखों खर्च, भुगतान के लिए ठेकेदार काट रहा चक्कर, EOW में शिकायत

पीएम-पूर्व सीएम के कार्यक्रम में लाखों खर्च, भुगतान के लिए ठेकेदार काट रहा चक्कर, EOW में शिकायत

  •  
  • Publish Date - January 15, 2019 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

दुर्ग। लोकनिर्माण विभाग के सिविल ठेकेदार सत्यप्रकाश चंद ने आर्थिक अपराध शाखा रायपुर में शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि लोकनिर्माण विभाग दुर्ग के अनुविभागीय अधिकारी सीएस ओगरे ने दबाव डलवाकर बिना अनुबंध के लाखों रुपए के काम करवा लिए। जिसमें 50 लाख का कार्य 14 जून 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भिलाई दौरे का है। जयंती स्टेडियम में पीएम के स्वागत सत्कार में जुटे मजदूरों,कर्मचारियों और अधिकारियों के खाने पीने और शेड निर्माण का काम शामिल है। इसके अलावा तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दुर्ग स्टेडियम में आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान भूमिपूजन शिलान्यास पट्टिका और चाय नाश्ते का 5 लाख का बिल बकाया है। ठेकेदार की शिकायत है कि तमाम कार्य करवा लिए गए, लेकिन भुगतान की बारी आई तो अफसर कन्नी काट रहे हैं।

लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी इस मामले से पल्ला झाड़ते नज़र आ रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आगमन कार्य बीएसपी के द्वारा करवाया गया था जिसे पीडब्लूडी ने किया था। उसका भुगतान BSP करेगा वही अधिकारी अपने छोटे अधिकारी को बचाते हुए भी नजर आ रहे है उनका मानना है कि बिना अनुबंध काम ठेकेदार से कोई नही करवाता कोई दबाव नही दिया गया था।

इस विषय में अधीक्षण अभियंता लोकनिर्माण विभाग एस के चक्रवर्ती कहते हैं कि ठेकेदार के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। जबकि जिस अधिकारी पर लाखों का काम करवाया और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं, वो फिलहाल लोकनिर्माण मंत्री के तकनीकी OSD बनाये गए है।