सामूहिक हत्याकांड में पैरोल पर छूटा उम्रकैद का सजायाफ्ता अपराधी चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार

सामूहिक हत्याकांड में पैरोल पर छूटा उम्रकैद का सजायाफ्ता अपराधी चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार

सामूहिक हत्याकांड में पैरोल पर छूटा उम्रकैद का सजायाफ्ता अपराधी चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: September 24, 2020 10:33 am IST

बहराइच (उप्र), 24 सितम्बर (भाषा) वर्ष 1992 में बहराइच जिले की एक बस्ती में नौ लोगों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा के दौरान पैरोल पर छूटे मुख्य आरोपी बुल्टा उर्फ मुनेश्वर को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुल्टा के गैंग ने वर्ष 1992 में खैरीघाट क्षेत्र में स्थित एक बस्ती में हमला करके मुस्तफा, अब्दुल, एजाज, निसार, आशिक अली, मासूक, अंसार, शाहिद तथा मोहम्मद उमर नामक व्यक्तियों की हत्या कर दी थी। इस घटना में 20 अन्य लोग घायल हुए थे। साथ ही गिरोह ने पूरी बस्ती में आग लगा दी थी।

इस मामले में सरगना बुल्टा सहित गिरोह के 24 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चला था। मुकदमे में सत्र अदालत ने वर्ष 2001 में बुल्टा तथा अन्य अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लेकिन बाद में उच्च न्यायालय ने बुल्टा की अपील पर उसे पैरोल दे दी थी।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुल्टा को बुधवार को भैंस चोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि बुल्टा पर पिछले करीब 20 वर्षो में जिले के खैरीघाट, हरदी, मोतीपुर तथा कोतवाली देहात थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में कुल 15 मामले दर्ज हुए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने फैसला लिया है कि उच्च न्यायालय में इस शातिर अपराधी की पैरोल निरस्त कराने की पैरवी की जाएगी।

भाषा सं. सलीम पवनेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में