छात्रा को पीटने, उसके साथ अभद्रता करने पर सिपाही निलंबित, मामला दर्ज

छात्रा को पीटने, उसके साथ अभद्रता करने पर सिपाही निलंबित, मामला दर्ज

छात्रा को पीटने, उसके साथ अभद्रता करने पर सिपाही निलंबित, मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: December 4, 2020 5:48 am IST

शाहजहांपुर, चार दिसंबर (भाषा) उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा को पीटने और उसके साथ अभद्रता करने के आरोप में एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया और घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निपुण अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि थाना अल्लाहगंज में तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा(16) की कथित तौर पर पिटाई कर दी तथा उसके साथ अभद्रता भी की। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता की ओर से आरोपी सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

 ⁠

अग्रवाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में