उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू समाप्त

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू समाप्त

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू समाप्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: June 8, 2021 5:38 am IST

लखनऊ, आठ जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू मंगलवार को समाप्त कर दिया गया।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बुधवार नौ जून से पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलों में केवल शाम सात से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर हो गये हैं।

उन्होंने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।

 ⁠

सहगल ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामले कम हुये हैं और अब प्रदेश में कुल 14 हजार लोगों का इलाज चल रहा है।

भाषा जफर मनीषा मानसी

मानसी


लेखक के बारे में