भोपाल में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

भोपाल में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

भोपाल में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: May 9, 2021 2:23 pm IST

भोपाल, नौ मई (भाषा) जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और आम नागरिकों के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई को प्रात: 6 बजे तक बढ़ा दी गई है।

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल अविनाश लवानिया ने दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उक्त आदेश रविवार को जारी किया।’’

उन्होंने कहा कि पूर्व में जारी आदेश में भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में तीन मई को प्रात: 6 बजे से 10 मई प्रात: 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया था। इसकी अवधि 17 मई को प्रात: 6 बजे तक बढ़ाई गई है।

 ⁠

भाषा रावत अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में