कोरोना संक्रमित कैदी फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

कोरोना संक्रमित कैदी फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

कोरोना संक्रमित कैदी फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: September 8, 2020 10:17 am IST

बिजनौर, आठ सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक आरोपी मंगलवार तड़के कोविड केंद्र से फरार हो गया। आरोपी को हथियार कानून के तहत तीन सितंबर को जेल भेजा गया था और संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे कोविड केंद्र में रखा गया था।

लापरवाही के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और फरार आरोपी की तलाश में तीन टीमें गठित की गयी हैं।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोविड सेंटर स्वाहेडी में 52 संक्रमित पृथकवास में थे। इनमें इस्लामनगर का वाजिद भी था।

 ⁠

वाजिद को हथियार कानून के तहत तीन सितंबर को जेल भेजा गया था। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण वाजिद को स्वाहेडी कोविड सेंटर लाया गया था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे गिनती करने पर वाजिद के फरार होने की जानकारी मिली। इस मामले में एक दारोगा और दो सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं।

भाषा सं अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में