छत्तीसगढ़ के इस जिले में 1 मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान स्थगित, 18 से 44 साल उम्र वालों को नहीं लगेगा टीका | Corona vaccination campaign postponed starting May 1 in this district of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के इस जिले में 1 मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान स्थगित, 18 से 44 साल उम्र वालों को नहीं लगेगा टीका

छत्तीसगढ़ के इस जिले में 1 मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान स्थगित, 18 से 44 साल उम्र वालों को नहीं लगेगा टीका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : April 28, 2021/12:00 pm IST

धमतरी। धमतरी जिले में एक मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान स्थगित कर दिया गया है, वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों के लिए आगामी एक मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान स्थगित किया गया है। 

ये भी पढ़ें: अब निजी अस्पताल और पैथलैब भी कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, ICMR से अप्रूव्ड किट और तय रेट पर टेस्टिंग क…

जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.बी.के.साहू ने बताया कि वर्तमान में जो टीकाकरण अभियान चल रहा है, वह वैसा ही चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मई के तीसरे हफ्ते मिलेगी सीरम और भारत बायोटेक से वैक्स…

बता दें कि आज से 18 से 44 साल तक के उम्र वाले लोगों के लिए पंजीकरण भी किया जा रहा है, आज शाम 4 बजे से पंजीकरण कोविन एप और आरोग्य सेतु एप पर कराने की ऐलान किया गया है। इधर छत्तीसगढ़ में भी टीकाकरण के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है।