पुणे में अपने बच्चे को छोड़ देने वाले दंपति को गिरफ्तार किया गया

पुणे में अपने बच्चे को छोड़ देने वाले दंपति को गिरफ्तार किया गया

पुणे में अपने बच्चे को छोड़ देने वाले दंपति को गिरफ्तार किया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: October 9, 2020 10:59 am IST

पुणे, नौ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे के खड़की में एक गिरजाघर के समीप चार महीने के अपने बेटे को कथित रूप से छोड़ देने को लेकर एक विवाहित दंपति को गिरफ्तार किया गया है।

खड़की थाने के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मंगलवार को सुबह की सैर पर निकले कुछ लोगों को शॉल में लिपटा तीन-चार महीने का शिशु नजर आया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी और मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि शिशु को ससून जनरल अस्पताल में भेजा गया और उसकी तस्वीर संदेशवाहक एप के माध्यम से प्रसारित की गयी तथा थाने के पुलिसकर्मियों ने अपने संदेशवाहक एप पर यह तस्वीर लगायी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि शिशु की तस्वीर उसके मामा ने पहचान ली और उसने आरोपियों से संपर्क किया, तब आरोपियों ने दावा किया कि शिशु मर चुका है।

पुलिस के अनुसार तब व्यक्ति अपने बहन-बहनोई को अस्पताल लेकर गया और उनकी झूठ पकड़ी गयी। पुलिस का कहना है कि दंपति ने बच्चे को छोड़ देने की बात मान ली।

अधिकारी ने बताया कि दरअसल शिशु के पिता को संदेह था कि यह उसका बच्चा नहीं है और उसने पत्नी से कहा कि यदि वह उसके साथ रहना चाहती है तो बच्चे से मुक्ति पानी होगी।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।

भाषा

राजकुमार शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में