इंदौर में पकड़ाया ड्रग्स का सबसे बड़ा जखीरा, हेरोइन से भी 10 गुना ज्यादा नशीला है पेंटानिल

इंदौर में पकड़ाया ड्रग्स का सबसे बड़ा जखीरा, हेरोइन से भी 10 गुना ज्यादा नशीला है पेंटानिल

इंदौर में पकड़ाया ड्रग्स का सबसे बड़ा जखीरा, हेरोइन से भी 10 गुना ज्यादा नशीला है पेंटानिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 27, 2018 8:53 am IST

इंदौर। शहर में नशीली दवाओं का अब तक का सबसे बड़ा जखीरा पकड़ाया हैडायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी डीआरआई ने 110 करोड़ से ज्यादा कीमत की नौ किलो ड्रग्स पेंटानिल हाइड्रो क्लोराइड जब्त किया। इंदौर में ड्रग्स बनाने की चार से ज्यादा फैक्टरियों को भी सीज किया हैये फैक्टरियां पोलोग्राउंड और साउथ तुकोगंज क्षेत्र में संचालित हो रही थी

डीआरआई की कार्रवाई के दौरान एक मैक्सिकन नागरिक भी पकड़ा गया हैयह ड्रग्स इंदौर से मैक्सिको और अन्य देशों में भेजी जा रही थीइससे ड्रग्स की खरीदी-बिक्री के इंटरनेशनल रैकेट के संकेत भी मिल रहे हैंइसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है क्यूंकि इसके पहले पेंटानिल ड्रग्स कभी नहीं पकड़ा गया है

यह भी पढ़ें : इन हथियारों के साथ समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए भी अनुग्रह राशि,जानिए रमन कैबिनेट के निर्णय

 ⁠

बताया जा रहा है कि यह ड्रग अभी तक देश में चलन में नहीं हैयह हेरोइन से 10 गुना ज्यादा नशीली होती है मैक्सिको में इस ड्रग का उपयोग नशे के लिए होता हैडीआरआई ने एक मैक्सिकन नागरिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इसके निर्माण और तस्करी में शामिल हैं इस गिरोह में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका है

मैक्सिकन नागरिक को गिरफ्तार किए जाने के बाद मैक्सिको की सरकार से भी पूछताछ की जा रही हैफिलहाल डीआरआई इंदौर ऑफिस में पूछताछ ज़ारी है और उम्मीद की जा रही की है कि आरोपियों को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में