अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारी, हालत गंभीर

अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारी, हालत गंभीर

अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारी, हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: March 3, 2021 9:48 am IST

बांदा (उत्तर प्रदेश), तीन मार्च (भाषा) बांदा शहर में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। दुकानदार की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयश्याम शुक्ला ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब पौने दस बजे डीएवी कॉलेज के नजदीक मनोहरीगंज में मर्दननाका मुहल्ले के रहने वाले दुकानदार सलमान (22) को बाइक सवार कुछ अपराधियों ने गोली मार दी है।

उन्होंने बताया कि दुकानदार की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है।

 ⁠

एसएचओ ने बताया कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, हालांकि घायल ने अपराधियों के नाम बताएं हैं जिनसे पूछताछ की जाएगी। मामले की जांच की जा रही।

भाषा सं सलीम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में