खेतों में मगरमच्छ के अंडे.. | Crocodile eggs in Farm

खेतों में मगरमच्छ के अंडे..

खेतों में मगरमच्छ के अंडे..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : July 14, 2017/5:10 am IST

जबलपुर की परियट नदी के किनारे खेतों में मगर के अंडों से बच्चे निकलना शुरू हो गए हैं. मगर के बच्चों की देखभाल खुद खेत मालिक नेतराम बर्मन कर रहे हैं. नेतराम की माने तो 4 दिन से अंडों से बच्चे निकल रहे हैं. मगर ने करीब 30 अंडे दिए थे. मगरमच्छ एक-एक करके इन बच्चों को नदी में लेकर जा रही है. 

दरअसल परियट नदी नर्मदा की सहायक नदी है. जिसमें बड़ी संख्या में मगरमच्छ पाए जाते हैं. हर साल घना और मटामार गांव में नदी किनारे मादा मगरमच्छ अंडे देती है. वन्य प्राणी विशेषज्ञ का कहना है की परियट नदी मगर के निवास की सब से बेहतर जगह है. इस समय करीब 400 से ज्यादा मगर परियट नदी में हैं और उनका कुनबा तेज़ी से बढ़ रहा है. स्थानीय ग्रामीण मगर को लेकर सकरत्मक सोच रखते है इसलिए मगर यहां सुरक्षित हैं।