सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: March 20, 2021 2:50 pm IST

सहारनपुर, 20 मार्च (भाषा) उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले की थाना देहात कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है । बदमाश के कब्जे से चोरी की बाइक और अवैध असलहा बरामद किया गया है । उस पर 50 हजार रुपये का इनाम है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

शहर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिह ने बताया कि शुक्रवार की रात देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीजोपुरा नहर पुल के निकट से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अयाज उर्फ कंगारू को एक मुठभेड़ के बाद धर दबोचा ।

सिंह ने बताया कि उसके कब्जे से दो कारतूस एक तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की गयी है। अधिकारी ने बताया कि अयाज पर 50 हजार का इनाम घोषित है ओर वह वर्ष 2016 से फरार चल रहा था ।

 ⁠

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में