सीआरपीएफ कैंप गोलीकांड के आरोपी जवान का वीडियो वायरल, नहीं दिखा पछतावा
सीआरपीएफ कैंप गोलीकांड के आरोपी जवान का वीडियो वायरल, नहीं दिखा पछतावा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बासागुड़ा सीआरपीएफ कैम्प में चार जवानों की मौत की खबर ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में घायल संतराम को ही इस गोलीकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा था। उसे घायल अवस्था में रायपुर रेफर किया गया था। इस बीच लगातार वो एक ही बयान दे रहा था कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इसी बीच संतराम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे संतराम पूरी घटना को सिलसिलेवार बता रहा है। इस पूरी घटना को बयां करते समय एक बात गौर करने की है कि उसके अंदर ऐसा करने का कोई पछतावा नहीं है।
देखें वीडियो –
जो वायरल वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं उसकी सत्यता का हम दावा नहीं करते लेकिन कहा जा रहा है कि ये वीडियो उस समय का है जब घटना के बाद उसे बीजापुर ले जाया जा रहा था ।संतराम की बातों से समझ आ रहा है कि वहां तैनात जवानों के बीच कुछ न कुछ मन मुटाव तो था ही। साथ ही जिस शंकर राव का ज़िक्र वो अपने वीडियो में कर रहा है उसकी मौत अचानक आने के कारण हुई नहीं तो वो बच सकता था। उसने कहा है कि लगातार फायरिंग के बाद वह मंदिर में माथा टेका और अपने हथियार सीआरपीएफ के अधिकारियों को सुपुर्द करते हुए कहा कि मेरा काम हो गया है.
#BREAKING
.@DistrictBijapur @crpfindia के जवान आपस में भिड़े,
2 SI, 1 ASI की मौके पर मौत, 1 सिपाही की भी मौके पर मौत. pic.twitter.com/tttrHYdEsa— IBC24 (@IBC24News) December 9, 2017
साथ ही संतराम बार बार इस बात को बोल रहा है कि उसे कैम्प से निकलने नहीं दिया जा रहा था। उसके कान में दर्द था लेकिन उसके स्वास्थ की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा था। उसे कैदी की तरह रखा जा रहा था। जिसके कारण उसके अंदर पहले से ही काफी गुस्सा था
ये भी देखें — CRPF के जवान आपस में भिड़े 4 की मौत
बता दे कि 9 दिसंबर को शाम 5 बजे के आस पास बासागुड़ा सीआरपीएफ के कैम्प में एक जवान के द्वारा अपने ही साथी जवानों को एके47 से 95 राउंड गोलियां दाग दी. जिसमें एसआइ मेघ सिंह, सब इंस्पेक्टर विक्की शर्मा , राजवीर सिंह और शंकर राव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. एक एएसआई गंभीर रूप से घायल है.जिसे पसली में गोली लगी है जिन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया था.
ये भी देखें —
#CRPF#BreaKing
बीजापुर आपस में भिड़े @crpfindia के जवान, करीब शाम 5.00 बजे घटी घटना#LiveUpdate के लिए जाएं https://t.co/SkkQurb8rd पर pic.twitter.com/UXoRy4ekhI— IBC24 (@IBC24News) December 9, 2017

Facebook



