दुर्ग: CSIT कॉलेज के छात्रों का कमाल, फॉर्मूला-1 रेस के लिए कार डिजाइन किया | CSIT college students have designed car for Formula-1 race

दुर्ग: CSIT कॉलेज के छात्रों का कमाल, फॉर्मूला-1 रेस के लिए कार डिजाइन किया

दुर्ग: CSIT कॉलेज के छात्रों का कमाल, फॉर्मूला-1 रेस के लिए कार डिजाइन किया

दुर्ग: CSIT कॉलेज के छात्रों का कमाल, फॉर्मूला-1 रेस के लिए कार डिजाइन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: June 22, 2017 3:11 am IST

दुर्ग के CSIT कॉलेज के छात्रों ने कमाल कर दिखाया है 18 इंजीनियर छात्रों ने मिलकर फॉर्मूला-1 रेस के लिए कार डिजाइन की है. जो 26 जून को होने वाले स्टूडेंट फार्मूला रेसिंग कॉम्पिटिशन में दौड़ेगी. छात्रों ने अपनी इस कार को पैंथर नाम दिया है. कार की लागत 10 लाख रुपए के करीब है. छात्रों ने ये कार असेंबल की है. इसमें बुलेट का 500 cc का इंजन लगाया गया है तो वहीँ कबाड़ और अन्य वाहनों के पार्ट्स का इस्तेमाल कर बेहतर लुक और कम्फर्टेबल बनाया गया है. इसे SAE सुपरा रेसिंग के पैमाने के हिसाब से डिजाइन कर बनाया गया है। इसे बनाने में इन स्टूडेंट्स को दो साल लग गए जिसके बाद अब ये रेसिंग फार्मूला और बाकी कॉम्पिटिशन के लिए तैयार है. इस कार को कॉम्पिटिशन में उतारकर से पहले कुछ और टेस्ट पास करना होगा । टेस्ट में अगर ये पास हो जाती है तो ग्रेटर नोएजा की फार्मूला-1 में ये फर्राटे भरेगी. छात्रों ने इस कार को 2016 में भी कॉम्पिटिशन में भेजा था लेकिन कुछ खामियों के चलते ये रिजेक्ट हो गई थी लेकिन इस बार छात्र पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे हैं।

लेखक के बारे में