Vande Bharat: राहुल को फटकार..प्रियंका का पलटवार! कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बचाव में उतरी प्रियंका गांधी, देखें वीडियो
Priyanka Gandhi On Supreme Court: राहुल को फटकार..प्रियंका का पलटवार! कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बचाव में उतरी प्रियंका गांधी, देखें वीडियो
Priyanka Gandhi On Supreme Court | Photo Credit: IBC24
- राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
- बीजेपी ने सेना के अपमान का मुद्दा उठाया
- प्रियंका गांधी ने राहुल का बचाव करते हुए बीजेपी और कोर्ट की आलोचना की
नई दिल्ली: Priyanka Gandhi On Supreme Court अब बात संसद के मानसून सत्र की। जिसमें SIR पर गतिरोध के बीच राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार के बाद बीजेपी हमलावर हुई, तो बहन प्रियंका गांधी राहुल के बचाव के लिए आगे आईं। बीजेपी को खरी-खरी सुनाई।
Priyanka Gandhi On Supreme Court कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद बीजेपी हमलावर है। भारतीय जमीन पर चीन कब्जे के राहुल के दावे पर निशाना साधा रही है और सेना के अपमान का भी आरोप लगा रही है। जिस पर राहुल के बचाव के लिए प्रियंका गांधी भी मैदान में उतर आईं हैं। प्रियंका ने दो टूक कहा कि जज नहीं तय करेंगे कि सच्चा भारतीय की परिभाषा क्या है।
राहुल पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर जारी जुबानी जंग के बीच मंगलवार को संसद भवन में NDA संसदीय दल की बैठक हुई। NDA सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए PM मोदी को सम्मानित किया। मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा।
सुप्रीम कोर्ट की इससे बड़ी फटकार हो ही नहीं सकती। संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करके विपक्ष ने गलती की इसमें उनकी ही फजीहत हुई विपक्ष अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने में माहिर है।
पीएम मोदी SIR पर भी बोले और विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगते हुए कहा, बिहार में वोटर्स लिस्ट रिविजन के मुद्दे पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। देश की जनता सब देख रही है।’ प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार किया और संसद में SIR पर बहस की चुनौती दी।
संसद का मानसून सत्र 12 अगस्त को खत्म हो रहा है। जिसमें अब सिर्फ एक ही सप्ताह बचा है। विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर के बाद SIR पर भी चर्चा की मांग पर अड़ा है, लेकिन सत्ता पक्ष इसके लिए राजी नहीं सरकार को कई बिल पास कराने है। जिसके लिए उसके पास संख्या बल है, लेकिन अगर हंगामा जारी रहा तो बिना चर्चा बिल पास कराना सरकार की मजबूरी बन जाएगी।

Facebook



