सी-विजिल एप पर आ रही हैं आचार संहिता उल्लंघन की ढेरों शिकायतें,आप भी इस तरह कर सकते हैं
सी-विजिल एप पर आ रही हैं आचार संहिता उल्लंघन की ढेरों शिकायतें,आप भी इस तरह कर सकते हैं
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए लुभावने सामाने बांटने और बिना अनुमति लोगों की दीवारों पर नकेल कसने ने भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप लांच किया है। इस एप पर आचार संहित उल्लंघन की ढेरों शिकायतें आ रही हैं। इस एप की मदद से कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रचार के लिए गलत तरीके अपनाने वाले की शिकायत कर सकता है। शिकायत पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थानीय आयोग और रिटर्रिंग आफसर को 100 मिनट के अंदर शिकायत की जांच कर कार्रवाई करनी होगी।
इसके माध्यम से निजी संपत्ति पर बिना अनुमति दीवारों पर लिखे नारों और लगाए गए पोस्टर की भी शिकायत की जा सकेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस एप को कोई भी एड्रांयड स्मार्ट फोन यूजर डाउनलोड कर आचार संहित का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी की शिकायत कर सकता है। शिकायत करने के लिए आप को अपने मोबाइल की लोकेशन ऑन करनी होगी।
यह भी पढ़ें : आचार संहिता का उल्लंघन, दो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
इसके बाद एप में दिए गए ऑप्शन की मदद से आप फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए शिकायतकर्ता को पांच मिनट का समय दिया जाएगा। 5 मिनट पर फोटो-वीडियो अपलोड नहीं होने पर प्रक्रिया दोबारा अपनानी होगी। इस एप की मदद से हर पांच मिनट में नई शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर स्थानीय रिटर्रिंग अधिकारी के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की जा सकती है
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



