दानवे की टिप्पणी किसानों के साथ भद्दा मजाक और उनका अपमान है: देशमुख
दानवे की टिप्पणी किसानों के साथ भद्दा मजाक और उनका अपमान है: देशमुख
नागपुर, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ‘किसानों के विरोध के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ होने’ का बयान देने के लिए केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे को बृहस्पतिवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी विरोध कर रहे किसानों के साथ भद्दा मजाक है।
देशमुख ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का बयान पंजाब और हरियाणा के किसानों के साथ भद्दा मजाक है जो केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 13 से 14 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।”
राकांपा नेता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बयान एक भद्दा मजाक और किसानों का अपमान है।
दानवे ने बुधवार को दावा किया था कि किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शनों के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है ।
देशमुख ने आगे कहा कि राज्य में करीब 12,500 पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘पहले चरण में 5,298 पुलिस कर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि राकांपा पार्टी प्रमुख शरद पवार के जन्मदिन के मौके पर 12 दिसंबर को नागपुर में ऑनलाइन रोजगार मेला और रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी।
भाषा
शुभांशि माधव
माधव

Facebook



