पति पत्नी की करेंट लगने से हुई मौत,एक दिन बाद पता चला परिवार को

पति पत्नी की करेंट लगने से हुई मौत,एक दिन बाद पता चला परिवार को

पति पत्नी की करेंट लगने से हुई मौत,एक दिन बाद पता चला परिवार को
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: April 30, 2018 10:10 am IST

 बलौदाबाजार में एक ऐसी दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। सुने घर में पति और पत्नी की लाश एक दिन बाद मिली है। लाश को देखने से पता चल रहा है कि  करंट से दोनों  पति-पत्नी दोनों की मौत हुई है। शिक्षक प्रधान पाठक के रूप बिलाईगढ़ के भोथीडीह स्कूल में पदस्थ थे। मूल रूप से सिमगा के रहने वाले सनत अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में पवनी गांव में रहते थे। 

ये भी पढ़े –केदारनाथ धाम का खुला कपाट पहले ही दिन सात हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की रही भीड़

मिली जानकारी के अनुसार  मृतक का नाम सनत लहसे और संतोषी है, घटना के वक्त कोई वहां मौजूद नहीं था इसलिए पूरी घटना कैसे घटी इस पर सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि  कपड़े सुखाने वाले तार में अचानक करंट आया होगा और फिर कपड़े सुखाते हुए संतोषी को अपने चपेट में लिया। इधर पत्नी को करंट से छटपटता देख पति सनत ने उसे बचाने की कोशिश की और इस दौरान वो भी इस करंट की चपेट में आ गये। 

 ⁠

ये भी पढ़े –डिरेल हुई मुंबई-हावड़ा ट्रेन, यात्री हुए परेशान

सबसे आश्चर्य की बात ये है कि घटना कल की है और जानकारी पड़ोसियों को आज लगी, वो भी उस वक्त जब एक व्यक्ति शादी का कार्ड देने उनके घर पहुंचा।पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।

web team IBC24

 


लेखक के बारे में