नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम
नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम
खरगौन। मप्र के खरगौन जिले के उन थाना क्षेत्र के लोनारा गांव स्थित बोराड नदी में डूबने से दो सगी नाबालिग बहनों की मौत हो गई। दोनों सगी बहनें बोराड नदी पर कपडे धोने गई थी,इसी दौरान छोटी बहन का पैर फिसलने से वह नदी में डूबने लगी तभी बडी बहन ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन बहन को बचाने के चक्कर में वह भी अचानक डूब गई। जिससे दोनों की मौके पर डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
ये भी पढ़ें –राम जन्मभूमि केस में इस हफ्ते आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। आज सुबह जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद दोनों बहनों के शवों को परिजनों को सौंप दिए गए। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का कहना है कि 14 वर्षीय रूपाली और 15 वर्षीय दीपाली गांव में स्थित बोराड नदी पर कपडे धोने गई थी। इसी दौरान अचानक रूपाली पैर फिसलने से नदी में डूबने लगी उसी दौरान बडी बहन दीपाली उसे बचाने के लिए नदी में कूद गई। लेकिन वह उसे बचा नहीं पाई और दोनों की नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के दौरान पिताजी ईलाज कराने गए थे जबकि मां और भाई मजदूरी के लिए खेत में गए हुए थे। हादसें के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी तेजराम का कहना है कि लोनारा गांव में दोनों बहनें नदी पर कपडे धोने गई थी। तभी अचानक छोटी बहन का पैर फिसलने से नदी में डूबने लगी तो बडी बहन उसे बचाने के लिए नदी में कूद गई लेकिन पानी गहरा होने से दोनों बहनों की मौत हो गई।बताया जा रहा कि घटना के दौरान पिताजी ईलाज कराने गए थे जबकि मां और भाई मजदूरी के लिए खेत में गए हुए थे।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



