DGP का सभी जिलों के एसपी को निर्देश, जरूरी वस्तुओं के लिए आवागमन करने वालों से नहीं वसूलें जुर्माना

DGP का सभी जिलों के एसपी को निर्देश, जरूरी वस्तुओं के लिए आवागमन करने वालों से नहीं वसूलें जुर्माना

  •  
  • Publish Date - May 3, 2020 / 03:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी एसपी को आवश्यक वस्तुओं के लिए आवागमन कर रहे लोगों पर अनावश्यक जुर्माना वसूलने की कार्रवाई स्थगित करने के निर्देश दिए हैं । चूंकि लोग पहले से ही लॉकडाऊन के कारण समस्याओं का सामना कर रहे हैं, ऐसे समय में यातायात पुलिस द्वारा सामान्य नागरिकों का चालान कर जुर्माना वसूलना ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: गोपाल भार्गव बन सकते हैं मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर, मंत्रिमंडल में शामिल होंगे कई नए चेहरे

डीजीपी अवस्थी ने कहा है कि केवल उन्ही प्रकरणों में चालानी कार्यवाही की जाए जिसके विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक हो। उद्दण्ड प्रकृति और अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। आम नागरिक जो कि आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिये आवागमन कर रहें हों, उनके विरूद्ध अनावश्यक जुर्माना वसूलने की कार्यवाही फिलहाल स्थगित रखी जाये। उक्त संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर दोषी अधिकारी/कर्मचारी पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिले 14 नए कोरोना मरीज, बढ़ा संक्रमित…

प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि लंबे समय से लॉकडाऊन के कारण राज्य शासन द्वारा कुछ समय के लिये आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। वर्तमान में दूध, दवा, सब्जी, किराना के अलावा कृषि कार्य इत्यादि में छूट प्रदान की गई है। ऐसे समय में आम नागरिक स्वयं के वाहनों से आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिये आवागमन कर रहे हैं, जबकि समस्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हैं। यातायात के कर्मचारियों को इस समय वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूलने के बजाय व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे के भीतर मिले 2487 नए कोरोना संक्रमितो…