शराब के नशे में कर डाली अपने ही भाई की हत्या

शराब के नशे में कर डाली अपने ही भाई की हत्या

शराब के नशे में कर डाली अपने ही भाई की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: August 11, 2018 5:15 am IST

धार।  जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत भाई ने ही अपने भाई की हत्या कर डाली। दरअसल धार जिले के ग्राम मुंडला में आरोपी सोहन अपनी मां मुन्नीबाई से शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर रहा था मुन्नी भाई ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो सोहन और उसकी मां के बीच विवाद हो गया। 

ये भी पढ़ें –विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी ने घोषित की प्रदेश चुनाव समिति, इन दिग्गजों को किया शामिल

जब विवाद बढ़ गया थो उसे शांत करने लिए आरोपी सोहन का चचेेरा भाई रामभरोसे बीच बचाव में आया तो सोहन ने रामभरोसे पर चाकू से  जानलेवा हमला कर दिया,जिससे रामभरोसे की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई। इस बीच आरोपी सोहन मौका देख कर फरार हो गया इस हत्याकांड की खबर पूरे इलाके में फैल गई, इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पर धरमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के मामले की जांच पड़ताल शुरू की साथ ही मौके से हत्या में उपयोग चाकू को जप्त कर लिया है। 

 ⁠

ये भी पढ़ें –मूक-बधिर बच्चियों से रेप के बाद शिवराज सख्त,कहा-नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी,बनेंगे नए नियम

 

वही धरमपुरी पुलीस ने मृतक रामभरोसे के पिता मानसिह की शिकायत पर आरोपी सोहन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फ़िलहाल धरमपुरी पुलिस आरोपी की तलाश में छापे मार कार्रवाई कर रही है।धरमपुरी पुलीस का मानना है की जल्द ही आरोपी सोहन को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में