बागी विधायकों से मिलाने हाईकोर्ट की शरण में ​पहुंचे दिग्विजय, बागी विधायक बोले हम मिलने को मजबूर नही’

बागी विधायकों से मिलाने हाईकोर्ट की शरण में ​पहुंचे दिग्विजय, बागी विधायक बोले हम मिलने को मजबूर नही'

बागी विधायकों से मिलाने हाईकोर्ट की शरण में ​पहुंचे दिग्विजय, बागी विधायक बोले हम मिलने को मजबूर नही’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: March 18, 2020 11:52 am IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक हाईकोर्ट में बेंगलुरू में ठहरे सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायकों से मुलाकात करवाने को लेकर एक याचिका लगाई है। बता दें कि आज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरू पहुंचे थे, ​पुलिस ने दिग्विजय को होटल के बाहर ही रोक दिया था।

ये भी पढ़ें: बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई, वकील ने कहा ‘बागी विधायक भोपाल आने और कांग…

​राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज सुबह अपने बंधक विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे, उनके साथ मंत्री तरूण भनोत, कांतीलाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव, सचिन यादव व कुणाल चौधरी भी मौजूद थे। उसके बाद वे रामदा होटल पहुंचे जहां कांग्रेस समर्थकों के साथ बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने कहा कि बीजेपी का यह अलोकतांत्रिक कृत्य साबित करता है कि वे न सिर्फ बंधक हैं बल्कि विधायकों की जान भी खतरे में है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: बीजेपी की याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने पूछा ‘कैसे तय करें कि विधायकों…

जिसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि विधायक निजी नागरिक नहीं हैं। वो लाखों जनता/ वोटरों के प्रतिनिधि हैं। विधायक को अगर कोई संकट है तो संवैधानिक व्यवस्था है
कि वे स्पीकर को मिलें, या सदन पटल पर बोलें या पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधियों से कहें, अन्य कोई भी तरीक़ा लोकतंत्र का अपहरण है।

ये भी पढ़ें: SC में बहस, कांग्रेस की ओर से दुष्यंत दवे ने कहा- बिना किसी को सुने…

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मैं बेंगलूरू में अपने विधायकों से मिलने आया हूं
कर्नाटक पुलिस हमें मिलने नहीं दे रही है, मैं गांधीवादी हूं, निहत्था हूं, उनकी सुरक्षा के लिए कोई ख़तरा नहीं हूं। मैं गुप्त रूप से नहीं, खुलेआम मिलने आया हूं लेकिन BJP उन्हें तालाबंद रखना चाहती है और लोकतंत्र का अपहरण कर लिया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार के मंत्री सहित विधायकों को मिली जमानत, होटल में जबरन…

विधायकों को मनाने बेंगलुरू पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एक बार फिर विधायकों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से विवाद हुआ, दिग्विजय ने ट्वीट कर जानकारी दी और पुलिस से हो रही बहस का वीडियो भी जारी किया, दिग्विजय सिंह के पहुंचने पर पुलिस के आला अधिकारी होटल पहुंचे। फिर दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मैं बेंगलुरु के रमादा होटल पहुंच गया हूं, पुलिस हमें रोक रही है” पुलिस विधायकों से मिलने नहीं जाने दे रही, कांग्रेस विधायकों से मिलने से रोक रही है बेंगलुरु पुलिस। ​इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस विधायकों से मिलने के लिए धरने पर बैठ गए।

ये भी पढ़ें: बागी विधायकों से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह का पुलिस से विवाद, ट्वी…

जिसके बाद उन्हे हिरासत में ले लिया गया, बाद में एमपी कांग्रेस के सभी नेताओं को जमानत दी गई, इस दौरान उन्होने कर्नाटक ​सीएम से मिलने का समय मांगा लेकिन कर्नाटक सीएम ने नहीं दिया मिलने का समय, वहीं पुलिस कमिश्नर ने दिग्विजय सिंह से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें: मैं राज्यसभा का प्रत्याशी हूं, अपने विधायकों से मिलने आया हूं, दिग्…

इसके बाद सिंधिया समर्थक विधायकों का फिर वीडियो सामने आया,​ यह वीडियो दिग्विजय सिंह के बेंगलुरु पहुंचने के बाद जारी किया गया, जिसमें विधायकों ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने पूरी कांग्रेस बर्बाद कर दी है, हम ऐसी कांग्रेस में नहीं रहना चाहते जिसमें दिग्विजय सिंह हो। विधायकों ने बेंगलुरु पुलिस सेसुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा​ कि हम दिग्विजय सिंह से नहीं मिलना चाहते है। विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर कहा है कि हम कांग्रेस और उनके नेताओं से मिलने के लिए मजबूर नहीं हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com