भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के शुरु किए फिटनेस चैंलेंज को आधार बनाते हुए भाजपा नेताओं को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि, हिम्मत है तो भाजपा के लोग एसी कमरों में नहीं बल्कि 3000 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा करके दिखाएं।
दिग्विजय ने इससे पहले ‘फिटनेस चैलेंज‘ को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से ध्यान हटाने का कुटिल प्रयास बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती दी थी कि उनमें हिम्मत हो तो वह राहुल गांधी का चैलेंज स्वीकार करें।
आज कल fitness challenge की बड़ी चर्चा है। भाजपा के मंत्री air conditioned कमरों में डंड लगा रहे हैं। मैं उन्हें fitness challenge कर रहा हूँ ३००० kms की माँ नर्मदा परिक्रमा करके दिखाएँ। हिम्मत है मोदी जी राठौर जी रिजूजू जी ? शिवराज जी तो हेलीकाप्टर से नर्मदा परिक्रमा कर चुके।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 27, 2018
यह भी पढ़ें : आयरलैंड में जनमत गर्भपात के पक्ष में, प्रतिबंध खत्म
अपने ट्वीट में दिग्विजय ने लिखा, ‘आजकल फिटनेस चैलेंज की बड़ी चर्चा है। बीजेपी के मंत्री एयर कंडीशंड कमरों में डंड लगा रहे हैं। मैं उन्हें फिटनेस चैलेंज कर रहा हूं कि 3000 किलोमीटर की मां नर्मदा परिक्रमा करके दिखाएं। हिम्मत है मोदीजी, राठौरजी, रिजीजूजी? शिवराजजी तो हेलिकॉप्टर से नर्मदा परिक्रमा कर चुके‘।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने किया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन
बता दें कि केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन ने अपना एक वीडियो डालते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी, विराट कोहली और केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू को फिटनेस चैलेंज दिया था। जिस पर इन सभी ने अपने-अपने विडियो शएयर किए थे। कोहली ने प्रधानमंत्री और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी यह चैलेंज दिया था।
वेब डेस्क, IBC24