डूब क्षेत्रों पर दिग्विजय सिंह की CM शिवराज को नसीहत
डूब क्षेत्रों पर दिग्विजय सिंह की CM शिवराज को नसीहत
सरदार सरोबर बांध से प्रभावित 78 गांव के लोगों के विस्थापन और पुनर्वास को लेकर धार के निरसपुर में सभा का आजोयन किया गया….जिसमें नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रमुख और सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और सांसद डी राजा मौजूद रहे…सभा में डूब प्रभावित लोग भी मौजूद रहे…विस्थापन और पुनर्वास नीति के लिए कांग्रेस के नेताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा…दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चैहान को 31 जुलाई के पहले डूब प्रभावित गांव के लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनने की नसीहत दी…साथ ही केन्द्र सरकार को भी 31 जुलाई तक पुनर्वास नीति पर विचार करने को कहा…इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने इस मामले को अपने विधायकों से विधानसभा में भी उठाने की बात कही।

Facebook



