जिला प्रशासन ने अस्पताल से ज्यादा वसूली गई राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने को कहा
जिला प्रशासन ने अस्पताल से ज्यादा वसूली गई राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने को कहा
जालना, आठ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में कोविड-19 मरीजों से ज्यादा शुल्क वसूलने वाले एक निजी अस्पताल को जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री राहतकोष में 1.93 लाख रुपये जमा कराने का निर्देश दिया है।
जालना के कलेक्टर रविंद्र भिवंडे ने सोमवार को यह आदेश जारी किया। दरअसल कुछ निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 मरीजों से भारी भरकम राशि वसूले जाने की शिकायत प्रशासन को मिली थीं।
जिला प्रशासन की एक विज्ञप्ति के अनुसार इसके बाद कलेक्टर ने इसकी जांच करायी तो कथित तौर पर यह पाया गया कि यहां के विवेकानंद अस्पताल ने मरीजों से 1,93,986 रुपये ज्यादा वसूले हैं।
विज्ञप्ति में बताया गया कि जिला कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को मरीजों से वसूली गई ज्यादा राशि को मुख्यमंत्री राहतकोष में जमा करने का आदेश दिया। आदेश में बताया गया कि यह कार्रवाई भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत की गयी है ।
पिछले महीने भी जिला प्रशासन ने कोविड-19 मरीजों का इलाज करनेवाले निजी अस्पताल आरोग्यम का लाइसेंस मरीजों से ज्यादा शुल्क वसूलने की वजह से रद्द कर दिया था।
भाषा स्नेहा रंजन
रंजन

Facebook



