आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा दीवाली का तोहफा, बोनस के लिए महाराष्ट्र सरकार ने जारी किए 38.61 करोड़ रुपए
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा दीवाली का तोहफा, बोनस के लिए महाराष्ट्र सरकार ने जारी किए 38.61 करोड़ रुपए
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य की सभी आंनगवाड़ी कार्यकर्ताओं को दीवाली पर 2-2 हजार रुपये का विशेष भत्ता मिलेगा। आंगनवाड़ी सरकार द्वारा संचालित, बच्चों का देखभाल केन्द्र है जो मुख्य रूप से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में काम करता है।
राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि समेकित बाल विकास योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया है और लॉकडाउन के दौरान लाखों बच्चों और स्तनपान कराने वाली माओं तक पोषक आहार पहुंचाया है।
मंत्री ने कहा कि राज्य के 93,348 आंनगवाड़ी कार्यकर्ताओं, 88,353 आंगनवाड़ी सहायकों और 11,341 लघु-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 2-2 हजार रुपये का बोनस मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 38.61 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 20 कोरोना मरीजों की मौत, 1871 नए संक्रमितों की पुष्टि

Facebook



