दीया मिर्जा ने शादी के लिए शुभकामनाएं देने के वास्ते अपने प्रशंसकों का आभार जताया

दीया मिर्जा ने शादी के लिए शुभकामनाएं देने के वास्ते अपने प्रशंसकों का आभार जताया

दीया मिर्जा ने शादी के लिए शुभकामनाएं देने के वास्ते अपने प्रशंसकों का आभार जताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: February 16, 2021 10:43 am IST

मुम्बई, 16 फरवरी (भाषा) अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपनी शादी के एक दिन बाद मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की और उन्हें और उनके पति को शुभकामनाएं देने के लिए प्रशंसकों का आभार जताया।

दीया और उद्योगपति वैभव रेखी सोमवार को बांद्रा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे।

‘रहना है तेरे दिल में’, ‘संजू’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी अदाकारा ने लिखा, ‘‘आपके और अपने परिवार के साथ इस शानदार एहसास और खुशी के पल को साझा कर रही हूं।’’

 ⁠

उन्होंने लिखा, ‘‘सभी को उनके जीवन साथी मिल जाएं, हर दिल प्यार से भरा हो और प्यार का जादू हमारे चारों ओर फैला रहे।’’

मिर्जा ने इससे पहले फिल्म निर्माता साहिल संघा से विवाह किया था। दोनों 11 वर्ष बाद 2019 में अलग हो गए थे।

खबरों के अनुसार वैभव रेखी की पहली पत्नी योग प्रशिक्षक सुनैना रेखी थीं। दोनों की एक बेटी है।

भाषा निहारिका देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में