दीया मिर्जा जल्द बनने वाली हैं मां

दीया मिर्जा जल्द बनने वाली हैं मां

दीया मिर्जा जल्द बनने वाली हैं मां
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: April 1, 2021 2:45 pm IST

मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वह और उनके पति व कारोबारी वैभव रेखी माता-पिता बनने वाले हैं।

दंपति ने 15 फरवरी को शादी रचाई थी, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

अभिनेत्री ने समंदर किनारे की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ आशीर्वाद मिला है…धरती माता के साथ होने का…सभी चीजों की शुरुआत की जीवन शक्ति के साथ होने का…तमाम कहानियों, लोरियों और गीतों…जीवन की नई पौध के साथ ढेर सारी उम्मीदों के साथ होने का..सौभाग्य मिला है- सभी सपनों को अपने गर्भ में पालने का।’’

 ⁠

मिर्जा हाल में ही मालदीव से लौटी हैं। रेखी और उनकी पहली पत्नी से हुई बेटी समायरा के साथ अभिनेत्री वहां छुट्टियां मना रही थीं।

अभिनेत्री की पहली शादी फिल्म निर्माता साहिल संघा से हुई थी और ये दोनों 2019 में अलग हो गए थे।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में