रायपुर के इन क्षेत्रों में शुरू हुआ डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का ट्रायल
रायपुर के इन क्षेत्रों में शुरू हुआ डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का ट्रायल
रायपुर के सदर और गोल बाजार से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का ट्रायल शुरु कर दिया गया है। शहर की सफाई का ठेका लेने वाली संस्था हैदराबाद के रामकी ग्रुप के कर्मचारी इन इलाकों के मकान और दुकानों से कचरा जमा करना शुरु कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने कचरे के निष्पादन के संसाधन मंगवा लिए हैं, निगम के दलदल सिवनी के SLRM सेंटर में घरों से कचरा जमा करने 75 से ज्यादा हाइड्रॉलिक आॅटो और हाइड्रॉलिक जैक से कचरे को कांपेक्ट करने वाले बड़े आकार के लगभग 15 कांपेक्टर लाए गए हैं।
यह भी पढ़ें – 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायकों और सांसदों से वीडियों काॅफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे मोदी
इन आटो में कंपनी के कर्मचारी गीला और सूखा कचार जमा करेंगे जबिक कांपेक्टर SLRM C में रखे जाएंगे। इन कांपेक्टरों में घरों से आने वाला 10 टन कचरे को हाइड्रॉलिक दवाब से जमा करेंगे जिसके बाद क्रेन वाले ट्रेलर की मदद से कांपेक्टर को ट्रेचिंग ग्राउंड ले जाकर खाली किया जाएगा। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के ट्रायल से स्थानीय लोगों ने कचरे से छुटकारा मिलने की बात कही है, वहीं कंपनी के सुपरवाइजर ने जल्द ही पूरे शहर में यह सुविधा शुरु करने की बात कही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



