मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ आभा सिंह ने दिया इस्तीफा, सरकार से की वीआरएस की मांग | Dr. Abha Singh, Dean of Medical College, resigns, demands VRS from Government

मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ आभा सिंह ने दिया इस्तीफा, सरकार से की वीआरएस की मांग

मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ आभा सिंह ने दिया इस्तीफा, सरकार से की वीआरएस की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : May 11, 2020/11:47 am IST

रायपुर। रायपुर मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ आभा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होने स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के तहत कार्यमुक्ति की मांग की है। डॉ आभा सिंह पूर्व सीएस अजय सिंह की पत्नी हैं।

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम अजीत जोगी का कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, की जल्द स्वस…

इसके पहले 2 अप्रैल 2020 को छत्तीसगढ़ सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग से एक महत्वपूर्ण आदेश 2 जारी हुआ था, जिसमें पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ आभा सिंह को वहां से हटाकर डायरेक्टोरेट में जिम्मेदारी दी गई थी, वहीं डीन जैसे महत्वपूर्ण पद पर डॉ विष्णु दत्त को पदस्थ किया गया था। जो कि पहले चिकित्सा शिक्षा संचालनालय में पदस्थ थे।

ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक 13 मई को, धान MSP अंतर की राशि समेत कई म…

बताया जा रहा है कि डीन डॉ आभा सिंह इस अवधि में छुट्टी पर थी, अस्थाई तौर पर डॉ विष्णु दत्त को पदस्थ किया गया था, अब उन्होने अपना इस्तीफा भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन कल, शराबबंदी समेत इन मांगों क…