रात के अंधेरे में डकैतों से मुठभेड़ के दौरान कुएं में गिरा युवक, सुबह मिला शव, ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो भाग खड़े हुए बदमाश | During the encounter with the dacoits in the dark of night, the youth fell in the well, the dead body was found in the morning,

रात के अंधेरे में डकैतों से मुठभेड़ के दौरान कुएं में गिरा युवक, सुबह मिला शव, ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो भाग खड़े हुए बदमाश

रात के अंधेरे में डकैतों से मुठभेड़ के दौरान कुएं में गिरा युवक, सुबह मिला शव, ग्रामीणों ने घेराबंदी की तो भाग खड़े हुए बदमाश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : July 6, 2021/8:08 am IST

धार। गंधवानी थाना अंतर्गत ग्राम साली में बीती रात 15 से 20 अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया, इस दौरान पीछा कर रहे ग्रामीणों में ग्राम साली के एक युवक बबलू पिता सुखदेव की मौत हो गई, पूरी जानकारी के अनुसार गन्धवानी थाने के ग्राम साली में बीती रात करीब 1 से ढेड़ बजे के बीच 15 से 20 बदमाशों ने डकैती डालने का प्रयास किया, जिसमे वे ग्रामीणों की बकरियां लेकर भागे, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासी इकट्ठा हो गए और बाइक एवं पैदल अज्ञात बदमाशों का पीछा करने लगे।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार इसी सप्ताह! ज्योतिरादित्य सिंधिया को अचानक दिल्ली बुलाया, इन 22 चे…

इस दौरान बदमाश जीराबाद के निकट ग्राम चिकली के पटेल पुरा के नजदीक पहुंचे जहा ग्रामीणों ने इन्हें घेरा डालकर पकड़ने का प्रयास किया, इसी दौरान बदमाशों द्वारा ग्रामीणों पर फायरिंग की गई एवं पथराव किया गया, जिससे बचने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भागे व भागने में ग्राम साली का 25 वर्षीय युवक बबलू पिता सुखदेव अंधेरे में कुएं में गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई, वही ग्रामीणों से घिरने के बाद डकैती डालने आए बदमाश ग्रामीणों की बकरियां वहीं छोड़कर भाग गए, तथा जाते जाते ग्रामीणों की बाइक्स को क्षतिग्रस्त कर दिया।

ये भी पढ़ें: वर्दी पहनकर लड़की खुलेआम कर रही थी ये काम, पुलिस ने रंगे हाथों दबोच…

सुबह उजाला होने के बाद तलाशी के दौरान ग्राम चिकली के पास पटेल पुरा में खेत में बने कुएं में युवक का शव देखा गया, जिसकी सूचना गंधवानी पुलिस को दी गई तथा गंधवानी पुलिस जांच दल के साथ मौके पर पहुंची, क्षेत्रीय एसडीओपी धीरज बब्बर भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे, ग्रामीणों की सहायता से मृतक का शव कुए से निकाला गया व पूरे मामले की जांच पड़ताल कर मौका पंचनामा बना कर पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू करने की बात की गई हैं।

ये भी पढ़ें: सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला, शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ता…