मुजफ्फरनगर में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म
मुजफ्फरनगर में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म
मुजफ्फरनगर, 12 जून (भाषा) मुजफ्फरनगर के एक गांव में आठ साल की एक बच्ची से उसके पड़ोसी द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी अभी फरार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कपिल कुमार बच्ची को शुक्रवार को आम देने के बहाने खेत ले गया था और वहीं यह वारदात हुई। उन्होंने बताया कि इसके बाद बच्ची घर पहुंची और परिवार को इस बारे में बताया।
थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि भोपा पुलिस थाने में बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्ची को चिकित्सकीय जांच के लिए भेज दिया गया है।
भाषा स्नेहा उमा
उमा

Facebook



