प्रतापगढ़ में धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या

प्रतापगढ़ में धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या

  •  
  • Publish Date - July 8, 2021 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), आठ जुलाई (भाषा) प्रताापगढ़ जिला मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर दूर थाना सांगीपुर क्षेत्र के तारापुर गाँव में बुधवार रात घर के बाहर सो रहे एक वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।

थाना प्रभारी निरीक्षक तुषारदत्त त्यागी ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि मदार यादव (75) अपने भाई राम शंकर के साथ रहता था। बुधवार की रात वह घर के बाहर सो रहा था, उसी दौरान धारदार हथियार से यादव की हत्या कर दी गयी।

पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया कि एक जमीन को लेकर बुधवार को बनवारी और गांव के कुछ अन्य लोगों से विवाद हुआ था और उन्होंने ही मदार यादव की हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार बनवारी और उसकी पत्नी सहित सात लोगों के विरुद्ध हत्या का नामजद मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द अविनाश

अविनाश