प्रदेश में अब 7 फीसदी महंगी होगी बिजली, वित्तीय वर्ष 2019-20 में लागू होंगे बढ़े हुए दाम, जानिए कहां कितना होगा असर
प्रदेश में अब 7 फीसदी महंगी होगी बिजली, वित्तीय वर्ष 2019-20 में लागू होंगे बढ़े हुए दाम, जानिए कहां कितना होगा असर
जबलपुर। मध्यप्रदेश वासियों को महंगी बिजली का करारा झटका लगा है। प्रदेश में बिजली के दाम 7 फीसदी बढ़ा दिए गए हैं। जी हां, मध्यप्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश की बिजली कम्पनियों की टैरिफ याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है। जिसमें प्रदेश में बिजली के दाम 7 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। बिजली कंपनियों ने अपने घाटे का हवाला देकर प्रदेश में बिजली के दाम 12 फीसदी बढ़ाने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ‘भारत रत्न’ मिलने पर दी शुभकामनाएं
बीते दिनों मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कम्पनियों की मांग पर आई आपत्तियों पर जबलपुर, भोपाल और इंदौर में जन सुनवाई की थी, और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब नियामक आयोग ने 12.03 फीसदी मांग के मुकाबले प्रदेश में बिजली के दाम 7 फीसदी बढ़ाने का फैसला सुनाया है। प्रदेश में बिजली की नई दरें इस वित्तीय वर्ष 2019- 20 में लागू की जाएगी। फैसले के मुताबिक घरेलू बिजली के दाम 5.1 फीसदी बढ़े हैं। गैर घरेलू बिजली के दाम 4.9 फीसदी बढ़ाए गए हैं। स्लैब में भी बदलाव किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: नगदी और लाखों के जेवरात सहित लुटेरी दुल्हन फरार, दो दिन की पत्नी के प्यार में डूबा
बता दे कि 51 से 100 यूनिट स्लैब को खत्म कर 51 से 150 यूनिट का नया स्लैब बनाया गया है। नए स्लैब में इंदिरा गृह ज्योति योजना का फायदा मिल सकेगा। कृषि उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की सब्सिडी मिलाकर 700 रुपए प्रति हॉर्स पावर देना होगा। 10 एचपी से ज्यादा लोड वाले कृषि पम्पों पर 1400 रुपए प्रति हॉर्स पावर देना होगा। गौशाला की चारा कृषि भी कृषि फ्लैट बिलिंग में शामिल है। 10 हजार से ज्यादा बिल वाले उपभोक्ताओं को त्वरित भुगतान पर बिल में आधा फीसदी छूट का फायदा मिलेगा। हालांकि रेलवे के लिए बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ymu6yP4YW0A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1Lx545BKf1M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



