झारखंड से आए 15 हाथियों के दल ने फिर मचाया उत्पात
झारखंड से आए 15 हाथियों के दल ने फिर मचाया उत्पात
बलरामपुर। जिले में एक बार फिर हाथियों ने दस्तक दे दी है,बीती रात झारखंड से 15 हाथियों का दल ग्राम करौंधा में पहुंच कर जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों से भयभीत ग्रामीणों ने पूरी रात दहशत में बिताई है। बताया जा रहा है कि हाथियों ने पूरी फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें –प्रेमी के साथ मिल कर रचा पति की हत्या का षडयंत्र, आरोपी गिरफ्तार
हाथियों के दल के आने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रही है।साथ ही वन विभाग की टीम हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का आंकलन करने में भी जुट गई है और प्रकरण बना रही है।
ये भी पढ़ें –घर में घुसा भालू, वन विभाग ने ट्रैंकुलाइज कर बारनवापारा में छोड़ा
इस विषय में वन अमले ने बताया की हाथी झारखंड से ही आते हैं और लगातार उनकी दस्तक बनी रहती है।फिलहाल हाथियेां का दल छग और झारखंड की सीमा से सटे गांव,चंपा,पे्रमनगर के आसपास डेरा डाले हुए है और कभी भी उनका मूवमेंट बदल जाता है।जिससे जनधन की हानि हो रही है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



