संस्कृत के प्रख्यात विद्वान प्रोफेसर खालिद बिन यूसुफ का निधन

संस्कृत के प्रख्यात विद्वान प्रोफेसर खालिद बिन यूसुफ का निधन

संस्कृत के प्रख्यात विद्वान प्रोफेसर खालिद बिन यूसुफ का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: May 6, 2021 1:03 pm IST

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), छह मई (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्रोफेसर और संस्कृत के प्रख्यात विद्वान खालिद बिन यूसुफ का बृहस्पतिवार को बीमारी के बाद निधन हो गया। पारिवारिक सदस्यों ने इसकी जानकारी दी ।

परिवार के सदस्यों के मुताबिक प्रोफेसर युसूफ (60) में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण पाये गये थे और वह गंभीर निमोनिया से जूझ रहे थे। उन्होंने बताया कि उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

प्रोफ़ेसर यूसुफ भारत के ऐसे पहले मुस्लिम थे जिन्होंने ऋग्वेद में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की थी।

 ⁠

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने प्रोफेसर यूसुफ के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान एएमयू के 13 सेवारत शिक्षकों की मृत्यु हुई है, जो या तो कोविड-19 से संक्रमित थे या फिर उनमें इस संक्रमण के लक्षण थे।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में