पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, दो इनामी नक्सली ढेर

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, दो इनामी नक्सली ढेर

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, दो इनामी नक्सली ढेर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: November 5, 2019 8:33 am IST

दंतेवाड़ा। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। नक्सलियों और डीआरजी की टीम के बीच आज मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों ने इस दौरान बड़ी मात्रा में डेटोनेटर और नक्सली सामग्री बरामद की है। घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र के मुनगा इलाके की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें —मध्य प्रदेश सहित देश कई राज्यों के 169 ठिकानों में CBI Raid, मचा हड़कंप

बता दें कि नक्सलियों और डीआरजी के जवानों के बीच यह मुठभेड़ सचिंग के दौरान हुई है। सुरक्षाबलों द्वारा एक अभियान के तहित क्षेत्र में लगातार सर्चिंग की जा रही है। इस दौरान कभी मुठभेड़ होती है तो कहीं पर नक्सली गिरफ्तार किए जाते हैं। सुरक्षाबल क्षेत्र से नक्सलियों के खात्मे ​लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें — दिल्ली से निर्देश मिलने के बाद बढ़ी हलचल, भाजपा विधायक की सदस्यता खत्म करने को लेकर राज्यपाल से मिला भाजपा प्रति​निधि मंडल

इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। हिड़मा माड़वी कटेकल्याण एलजीएस मेम्बर और हूंगा माड़वी जन मिलिशिया प्लाटून कमांडर था। दोनों पर 1-1 लाख का इनाम भी घोषित था। इसके अलावा इन पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग, ब्लास्ट, आगजनी के कई मामले दर्ज थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com