इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए अब नहीं होगी प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) | Engineering engineering colleges will no longer be available for admission

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए अब नहीं होगी प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET)

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए अब नहीं होगी प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET)

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए अब नहीं होगी प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET)
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: September 5, 2017 5:43 am IST

 

 

अगले साल से छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) नहीं होगी। बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एक एंट्रेंस एग्जाम होगा। पिछले दिनों नई दिल्ली में आल इंडिया कौंसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन की मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इसमें छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। चर्चा के दौरान राज्य के अधिकारियों ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। जैसे राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा की सिलेबस को ज्यादा कठिन न बनाया जाए। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए PET होती है। लेकिन राज्य में पिछले कुछ सालों से लगातार इंजीनियरिंग एजुकेशन में गिरावट नजर आ रही है। इसी मकसद से देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए PMT के बजाय नीट अनिवार्य कर दी गई थी। 

लेखक के बारे में