Bemetara News: साजा विधायक के PA, PSO, कंप्यूटर ऑपरेटर ने पहुंचाया अपने रिश्तेदारों को लाभ, स्वेक्षा अनुदान राशि में बंदरबांट की लिस्ट वायरल

Bemetara News: वायरल लिस्ट में जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें यह साफ नजर आ रहा है कि साजा विधायक के PA, PSO, सहित कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपने परिवार से जुड़े लोगों को जमकर लाभ पहुंचाया है।

Bemetara News: साजा विधायक के PA, PSO, कंप्यूटर ऑपरेटर ने पहुंचाया अपने रिश्तेदारों को लाभ, स्वेक्षा अनुदान राशि में बंदरबांट की लिस्ट वायरल

Bemetara News, image source: ibc24


Reported By: Mohan Patel,
Modified Date: August 1, 2025 / 05:55 pm IST
Published Date: August 1, 2025 5:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्वेक्षा अनुदान राशि के बंदरबांट की लिस्ट वायरल
  • अपने ही परिवार, रिश्तेदार एवं मित्र को पहुंचाया लाभ
  • साजा विधायक ईश्वर साहू के सहयोगियों का कारनामा उजागर

बेमेतरा: Bemetara News, बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा में विधायक ईश्वर साहू के पीएसओ के द्वारा अपने ही रिश्तेदारों व निजी लोगों को स्वेच्छा अनुदान का लाभ पहुंचाने का मामला सामने आया है। इसकी सूची सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। वायरल लिस्ट में जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें यह साफ नजर आ रहा है कि साजा विधायक के PA, PSO, सहित कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपने परिवार से जुड़े लोगों को जमकर लाभ पहुंचाया है।

साजा विधायक ईश्वर साहू के PA दिग्विजय केशरी, PSO ओम साहू ,कंप्यूटर ऑपरेटर धीरज पटेल के मित्र, रिश्तेदार और परिवार से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। अनुदान की राशि में भारी भरकम भ्रष्टाचार देख जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया में सूची को पोस्ट किया है और भाजपा विधायक पर तमाम आरोप लगाए हैं।

Bemetara News, आरोप लगाया गया है कि विधायक ने अपनी भाभियों और अपनी माता, अपने परिवार के कई लोगों सहित अपने विधानसभा को छोड़कर दूसरे विधानसभा दुर्ग और बेमेतरा के सलधा के लोगों को स्वेच्छा अनुदान दिया है।

  

विधायक ईश्वर साहू ने दी सफाई

Saja MLA Ishwar Sahu, वहीं इस मामले में साजा विधायक ईश्वर साहू ने बताया कि वे अब तक स्वेच्छा अनुदान राशि के लिए लगभग 2000 लोगों को निस्वार्थ रूप से नाम भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस पर हमने यह नहीं देखा कि यह व्यक्ति किस पार्टी का है और किस परिवार है, जो भी उनके निवास पर आवेदन लेकर आया और अपनी समस्या बताई उस पर हमने तत्काल कार्यवाही की और नाम भेज दिया। जिसमे से लगभग 5 से 700 लोगों को स्वेच्छा अनुदान दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वे एक गरीब परिवार से जुड़े हैं और वे भाजपा से विधायक बने हैं जिससे कांग्रेसियों को यह बात पच नहीं रही है, इसलिए कांग्रेसियों ने इस तरह से मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।

read more: पहले अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण से साहिल जाधव को विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद

read more:  अभिनेता हैरिसन फोर्ड ने कहा कि फिल्मों से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com