स्कूल खुलने से पहले राजधानी में स्कूली बसों की जांच | Examinations of school buses in the capital before opening school

स्कूल खुलने से पहले राजधानी में स्कूली बसों की जांच

स्कूल खुलने से पहले राजधानी में स्कूली बसों की जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : June 5, 2017/3:38 am IST

देश में स्कूली बच्चो को सुरक्षित परिवाहन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के कडे निर्देशो के बाद राजधानी में यातायात पुलिस ने चैकिंग के लिए बस संचालकों के साथ बसों को तलब किया इस जांच में 12 साल से ज्यादा पुरानी बसो को चैकिंग के लिए लेने से मना कर बसों को तत्काल खडी करने के निर्देश दिए. 

दरअसल देश के कई इलाको में स्कुली बच्चो की बसो के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्कुली बच्चो के परिवाहन को लेकर काफी गंभीरता दिखाई दी और राज्य सरकारो को बसो की जांच को लेकर कडे निर्देश दिए थे. जिसके बाद स्कुल शुरू होने से पुर्व राजधानी के करीब 11 स्कुल की करीब 160 स्कुली बसो को चैकिंग के लिए पुलिस लाइन मैदान में बुलाया. 2 दिवसीय जांच शिविर में फिटनेस, मैकेनिकल समेत पुलिस मुख्यालय के मापदंडो और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर जांच की जा रही है.

 
Flowers