खुफिया रिपोर्ट में खुलासा : साजिश का हिस्सा थी मंदसौर किसान आंदोलन में भड़की हिंसा | Explanation in the Intelligence Report: The conspiracy behind the raging violence in the Mandsaur K

खुफिया रिपोर्ट में खुलासा : साजिश का हिस्सा थी मंदसौर किसान आंदोलन में भड़की हिंसा

खुफिया रिपोर्ट में खुलासा : साजिश का हिस्सा थी मंदसौर किसान आंदोलन में भड़की हिंसा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : July 4, 2017/4:13 pm IST

 

मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा की साजिश राजस्थान में रची गई थी। इस साजिश में मंदसौर-नीमच जिले के कई अफीम तस्कर भी शामिल थे। इसके बाद ही मंदसौर के किसान आंदोलन ने हिंसक रूप लिया था। ये खुलासा खुफिया रिपोर्ट में हुआ है। इसके बाद से स्थानीय पुलिस अब हिंसा फैलाने वाले तस्करों की तलाश में तेजी से जुट गई है। 

दरअसल खुफिया रिपोर्ट में ये बताया गया है कि किसान आंदोलन शुरू होते ही आनन-फानन में अफीम तस्करों की एक बैठक राजस्थान के कोटा में बुलाई गई थी। इस बैठक में ही आंदोलन की आड़ में हिंसा फैलाने की साजिश रची गईथी। इस बैठक के बाद ही मंदसौर का किसान आंदोलन अचानक हिंसक हो उठा था। इसमें वे तस्कर भी शामिल थे, जो किसान आंदोलन में हिंसा फैलाने के हाल ही में आरोपी बनाए गए हैं। गौरतलब है कि मंदसौर पुलिस ने 38 तस्करों के खिलाफ आंदोलन में हिंसा फैलाने का प्रकरण दर्ज किया है। इन सभी पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। ये वो 38 तस्कर हैं जिनपर अफीम की तस्करी करने के नामजद मामले