पुलिस के हत्थे चढ़ा फेसबुक से क्राइम करने वाला गिरोह

पुलिस के हत्थे चढ़ा फेसबुक से क्राइम करने वाला गिरोह

पुलिस के हत्थे चढ़ा फेसबुक से क्राइम करने वाला गिरोह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: July 14, 2018 12:49 pm IST

ग्वालियर।आपको अगर सोशल मीडिया में अपनी छोटी छोटी अपडेट डालने का शौक है तो आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है। दरसल ग्वालियर में एक बहुत ज्यादा सक्रीय गिरोह आपकी हर पोस्ट पर नज़र रखा हुआ है।जिसे आपकी पोस्ट और फोटो से उसे घर सूना होने का संकेत मिलता है। जिसके बाद वह वारदात को अंजाम दे जाते हैं। 

ये भी पढ़ें –मजनू की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की चप्पल से धुनाई, देखिए वीडियो

दरअसल अपनी ट्रिप की हर एक जानकारी फेसबुक पर साझा करते रहना लोगों की आदत हो गई है ।अभी पिछले महीने मुरैना के एक शातिर चोर गिरोह के सदस्यों को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा था। जिनसे शहर की एक दर्जन चोरी की वारदातें खुली थीं। उस समय पूछताछ में इस गिरोह ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को बताया था कि वह पॉश कॉलोनियों में रहने वालों पर किस तरह नजर रखते हैं। उनमें से एक तरीका फेसबुक अकाउंट का माध्यम भी था। जिसमें टारगेट को नाम से सर्च करते थे। इसके बाद नजर भी रखते थे। जैसे ही किसी की अपडेट मिलती थी तो वारदात को अंजाम देते थे। 

 ⁠

ये भी पढ़ें –अंतरराष्ट्रीय चाइल्ड पोर्नोग्राफी ग्रुप का लोकल कनेक्शन, एक गिरफ्तार

 

यह रखें सावधानी –

अपने बाहर जाने की कोई भी जानकारी फेसबुक पर पोस्ट न करें।

अपने ट्रिप से जुड़ी अपडेट भी न करें।  फेसबुक पर अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। 

 किसी भी अनजान या अनचाहे पोस्ट पर लाइक शेयर न करें।

यदि बाहर जा भी रहे हैं तो फेसबुक पर कुछ ऐसा पोस्ट करें जिससे लगे घर पर ही हैं। 

इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखे कि जब भी आप अपनी कोई डिटेल फेसबुक पर डालते हैं तो आप अपनी लोकेशन शेयर करने से बचें। इससे आप घटनाओं से बचे रहेंगे। यह सावधानी रखने से कई घटनाओं को टाला जा सकता है।

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में