फडणवीस ने वकील के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया

फडणवीस ने वकील के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया

फडणवीस ने वकील के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: May 18, 2021 7:01 pm IST

मुंबई, 18 मई (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के वास्तुविद एकनाथ निमगडे़ की कथित हत्या में शामिल होने का उन पर आरोप लगाने वाले अधिवक्ता के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा नेता ने इस महीने की शुरुआत में यहां एक मजिस्ट्रेट की अदालत में वकील सतीश उके के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ।

अदालत के सूत्रों ने बताया कि फडणवीस शिकायत की पुष्टि के लिए अपना बयान दर्ज कराने के मकसद से मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुए, जिसके बाद मामले को बहस के लिए 31 मई के लिए स्थगित कर दिया गया।

 ⁠

उके ने मुंबई में मार्च में एक संवाददाता सम्मेलन में फडणवीस पर आरोप लगाया था कि भाजपा नेता छह सितंबर, 2016 को नागपुर में मारे गए एकनाथ निमगडे की हत्या में कथित रूप से शामिल थे। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

भाषा सिम्मी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में