अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का परिवार, 1 की मौत, दो गंभीर
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का परिवार, 1 की मौत, दो गंभीर
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर के आसना गांव से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और उनका परिवार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। इस हादसे में परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फतेह सिंह परिहार अपने परिवार के साथ रायपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एनएच पर 30 आसना गांव के पास उनकी कार को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार 1 की मौत हो गई और परिवार के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद से कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों में शोक की लहर है।
<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/iA3XquYuj3k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



